*प्रतापपुर पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच किया छाता एवं मच्छरदानी का वितरण*
प्रतापपुर (चतरा) शुक्रवार को थाना क्षेत्र के जोगियारा पंचायत सिजुआ पंचायत रामपुर पंचायत टंडवा एवं जोगीडीह पंचायत के कई गांव में ग्रामीणों के बीच प्रतापपुर पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम चलाया गया इस कार्यक्रम के तहत प्रतापपुर पुलिस ने जरूरतमंद लोगों के बीच मच्छरदानी और छाता का वितरण किया।
इन सामग्रियों का वितरण सब इंस्पेक्टर सत्यवान कुंभकार ए ए एसआई नरेंद्र मुंडा के द्वारा किया गयाl
जरूरतमंदों के बीच मछरदानी का वितरण करने के उपरांत सतवान कुंभकार ने कहा कि मच्छरदानी लगा कर सोने से मच्छरों के प्रकोप से बचेंगे और मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों से भी बचाव हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि अपने आसपास के स्थानों को साफ सुथरा रखें और बरसाती बीमारियों से अपना और अपने घर के लोगों का बचाव करें। श्री कुंभकार ने उपस्थित लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि आप सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोविड-19 से बचाव का वैक्सीन टीका जरूर ले।