महुआडांड़ अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के द्वारा शुक्रवार को वैक्सीनेशन कार्य को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल हुए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को निर्देश दिया कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में जहां पर आप राशन का वितरण करते हैं वहां के लोगों को वैक्सिंग लेने को लेकर जागरूक करें। और सभी को वैक्सिंग दिलाएं। आपके पास जितने भी कार्ड धारी राशन लेने आते हैं सभी को समझा-बुझाकर वैक्सीन लेने को कहें। सभी को आप लोग बताएं कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है इसलिए सभी लोग टीका जरूर ले। इस दरमियान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच मतगणना के अनुसार सभी गांव की जनसंख्या के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही सभी को निर्देश दिया कि सभी को टीकाकरण जरूर कराएं। एक भी लोग टीकाकरण से वंचित ना रहे।