हजारीबाग पुलिस प्रशासन को मिली बड़ी सफलता …सदर DSP ने किया खुलासा …चोरी के 65 मोबाइल जब्त साहेबगंज से जुड़े थे गिरोह के तार, आठ गिरफ्तार
हजारीबाग सदर थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के बड़े मामले का उदभेदन करते हुए दो नाबालिग समेत आठ युवकों को किया गिरफ्तार।इस अंतरजिला चोर गिरोह के पास से चोरी के 65 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए आरोपी:-कन्हैया महतो, मुन्ना चौधरी, आकाश महतो, अनिल लोहिया, मिथुन महतो, गोविंद कुमार महतो एवं दो नाबालिग शामिल हैं।