Breaking
Thu. Aug 14th, 2025

अंतिम दर्शन हेतु पहुंचे डॉ विजय मोहन सिंह जी,सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्रीमान गुरमुख सिंह मुखे जीऔर टीम संघर्ष परिवार के सदस्य

Jamshedpur/potka

विगत 5 दिन पहले पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर निवासी डॉ राजीव लोचन महतो जी के भाई,स्वर्गीय कमल लोचन महतो जी का अपना कार्य करने के दौरान नेपाल में भूस्खलन के चपेट में आने से मौत के काल में समा गया.उसी दिन रात्रि करीब 1 बजे इसकी सूचना आया. सूचना पाते ही आदरणीय प्रेरणा स्रोत डॉ विजय मोहन सिंह जी,सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्रीमान गुरमुख सिंह मुखे जी अपने बेटे एवं भगना के संग,टीम संघर्ष परिवार के अरिजीत सरकार,बिजोन सरकार एवं किशोर साहू जी निकल पड़े हल्दीपोखर की ओर,उनके अंतिम दर्शन हेतु.इस भीषण महामारी के संकट के समय एवं शनिवार से पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद टीम संघर्ष परिवार ना रूका,ना थका.पूरा टीम संघर्ष परिवार6 आज स्वर्गीय कमल लोचन महतो जी को नम आंखों से शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण किया एवं साथ ही साथ उनके पार्थिव शरीर के सामने टीम संघर्ष परिवार के सदस्यों ने संकल्प लिया कि हर सुख दुख की घड़ी में हमारे आदरणीय मित्र डॉ राजीव लोचन महतो जी के साथ एवं उनके परिवार के साथ डटकर खड़ा रहेगा. लगभग भोर को करीब 3 बजे टीम संघर्ष परिवार जमशेदपुर के लिए रवाना हुआ.

Related Post