जिला प्रशासन की फंड से बनकर तैयार ब्लड स्टोरेज कई माह से फांक रही है धुल
उपायुक्त को पत्र भेजकर माकपा ने चंदवा सीएचसी में ब्लड स्टोरेज का उद्घाटन और अल्ट्रासाउंड शुरू कराने का किया आग्रह
चंदवा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने उपायुक्त अबु इमरान को पत्र भेजकर जनहित में चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज का उद्घाटन और अल्ट्रासाउंड शुरू करने का उनसे आग्रह किया है, पार्टी के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान,
अजीज अंसारी, रसीद खान ने अपने पत्र में कहा है कि जिला प्रशासन ने अपने निधि से चंदवा सीएचसी केंद्र में लाखों रुपए खर्च कर ब्लड स्टोरेज के लिए फ्रीज, एसीयुक्त रूम समेत सभी संसाधन एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई, कई माह पहले ही यह ब्लड स्टोरेज बनकर तैयार है इसके बाद भी अबतक शुरू नहीं हो पाई है, इसके शुरू हो जाने से इस केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाएं और भी बेहतर हो जाएंगी, रक्त के लिए लोगों को भटकना तथा बाहर जाना नहीं पड़ेगा, दुर्घटना जोन प्रखंड होने के ही कारण जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने, रक्त की कमी से किसी की मौत न हो इसके लिए सीएचसी को ब्लड स्टोरेज के लिए लाखों रुपए की संसाधन मुहैया कराया जो कई महीनों से बेकार पड़ा हुआ है, प्रखंड में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले ऐसे भी रहते हैं जिन्हें रक्त की जरूरत होती है, रक्त की व्यवस्था न होने पर चिकित्सक गंभीर रूप से बिमार और घायलों को बाहर ईलाज के लिए रेफर कर देते हैं, अधिक रक्त स्राव के कारण रक्त कि कमी से कई लोग अस्पताल में और कई लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं, पार्टी ने इसको लेकर स्वास्थ्य प्रभारी सह मांडर विधायक बंधु तिर्की से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंप चुकी है, अयुब खान ने कहा कि सीएचसी में ब्लड स्टोरेज का उद्घाटन तत्काल चालू कर दिए जाने से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था और भी मजबूत हो जाएगी, अयुब खान ने उपायुक्त से ब्लड स्टोरेज का उद्घाटन कराने, अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू कराने के साथ साथ ईसीजी मशीन चालू करने, बीस केबी का डीजे जनरेटर उपलब्ध कराने, डीजीटल एक्सरे मशीन लगाने, मरीजों के लिए टेलीफोन की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।