Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

एक ही बारिस में टूट निर्माणाधीन पुल पांकी

 

 

*पांकी विधायक ग्रामीणों के साथ निर्माणाधीन टूटे हुए पुल का निरीक्षण किया*

 

*पांकी:-* पांकी प्रखंड के ढुब छतरपुर को जोड़ने वाले अमानत नदी पर बन रहे पुल एक ही बारिस में गुणवत्ता का पोल खोल दिया। बिना गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए एवं विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनिय अभियंता को सूचना दिए बिना जैसे तैसे ढलाई कर दिया जिससे पहली बारिश में पुल के आखरी पिलर जमीन में धस जाने से ढलाई टूट गया। बुधवार के सुबह पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनिय अभियंता एवं ग्रामीणों के साथ निर्माणाधीन क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लिया। मौके पर विधायक डॉ मेहता ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्ता के कमी के कारण पुल के अंतिम पाया धंस गया है जिससे ढलाई टूट गया है कहा कि पुल निर्माण में संवेदक के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही कराया जा रहा है जो जाँच का विषय है। विधायक डॉ मेहता में विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देष दिया कि संवेदक पर करवाई कर काली सूची में नाम डाल कर भ्रस्ट संवेदक पर कानूनी करवाई किया जाय।

Related Post