Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

‌ पांकी/पलामू पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति ने चंदा हत्या कांड की प्रशाशन निष्पक्ष जांच की मांग की।

‌————————-संवाददाता अक्षय कुमार

पांकी थाना क्षेत्र के चंदा हत्या काण्ड को लेकर शनिवार को पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल मृतिका के गांव बुढ़ाबार पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मृतिका के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने मृतिका के परिजनों को सांत्वना दी और जांच में सहयोग करने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल के पहुंचते ही काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये।ग्रामीणों ने कहा कि हत्या कांड की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए प्रशासन इसका ख्याल रखे कि हत्या के बहाने निर्दोष लोग फँसे नहीं । ग्रामीणों ने बताया कि चंदा कुमारी के गायब होने की सुचना गांव में किसी को नहीं थी। गांव में किसी ने नहीं बताया गया कि चंदा कुमारी घर में नहीं है अचानक गांव में खबर आती है कि ललमटिया के जंगल में चंदा कुमारी का शव पेड़ से लटका हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से घटना की गहराई से जांच करने की मांग की है ताकि असली हत्यारे का पता चले।

पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति के संयोजक लाल सूरज ने कहा कि चंदा कुमारी बहन के समान थी इसकी हत्या से मैं विचलित हूं।असली हत्यारे को पताल से भी ढुंढ़ कर सजा दिलाया जायेगा । उन्होंने ने कहा कि निर्दोष व्यक्ति केस में नहीं फंसे इसका ध्यान पुलिस प्रशासन रखें।श्री सूरज ने कहा कि उन्हें पुरा भरोसा है कि पुलिस प्रशासन बिना किसी दवाब में निष्पक्ष जांच करेगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही असली हत्यारे का पता चल सकेगा जांच की प्रक्रिया तक धैर्य बनाए रखने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि राजनितिक पार्टी के नेताओं को संयम से काम लेना चाहिए न की बिना सोचे समझे राजनीतिक फायदे के लिए मानवता को भुल जायें।

कहा की हत्यारा चाहे कोई भी हो आम आदमी हो या ख़ास उसे सजा मिलनी चाहिए।पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच करें।उन्होंने मृतिका के परिजनों एवं ग्रामीण जनता को भरोसा दिलाया कि निष्पक्ष जांच को लेकर पुलिस प्रशासन से प्रतिनिधिमंडल बात करेगी।पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति पलामू के जिला अध्यक्ष मो जमाल अंसारी ने कहा कि घटना की जितनी निन्दा किया जाए वह कम है। पुलिस प्रशासन घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।

पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति पलामू के प्रधान महासचिव निरंजन कुमार यादव ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मशार कर देने वाली है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये।

पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति पलामू के प्रवक्ता हाजी अकमल खान‌ ने कहा कि चंदा कुमारी की हत्या अमानवीय है,इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिये।पुलिस प्रशासन दोषियों को कड़ी सजा दिलाये।

झारखंड प्रजापति कुम्हार संघ के पूर्व उपाध्यक्ष तुलसी प्रजापति ने कहा कि निष्पक्ष जांच से पता चलेगा कि हत्यारा कौन है, उसे हर हाल में सजा होनी चाहिए।

मौके पर उपस्थित।

प्रो रामजन्म सिंह, बच्चू सिंह, सुरेन्द्र सिंह,बिन्दु प्रजापति, हुसैन मियां,क्यामुदीन, राजकुमार साव, राजेश साव,प्रदुमण सोनी, रामचंद्र साव, भगवान साव, अशोक सोनी, मनोज विश्वकर्मा,अनील विश्वकर्मा,संतु साव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Post