Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

आजाद बस्ती का युवक सतनाला डैम में डूबा

चांडिल

चांडिल कपाली ओपी अंतर्गत सतनाला डैम में नहाने के क्रम में आजाद बस्ती ,मानगो जमशेदपुर का 18 वर्षीय अफताफ हुसैन डूबा . देर शाम तक पता नहीं चला . घटना शाम 5 बजे लगभग की है .ओपी प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि आफताब हुसैन सहित 8 दोस्त घूमने सतनाला डैम निकले .नहने की नीयत से उतरा ओर फिसल गया ओर डूब गया .दोस्तो ने देर शाम परिजनों को सूचना दी . देर शाम होने के वजह से गोताखोरों ने पानी से लबालब भरे डैम की गहराई की जानकारी नहीं होने के कारण, पानी में नहीं उतरे . रविवार को सुबह लापता युवक के शव को तलाश किया जाएगा .

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post