Abhijit sen–potka
Jamshedpur/potka–
पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखार निवासी तरपत कालिंदी जी, सुंदरनगर निवासी बुधान बेसरा जी एवं मातलाडीह निवासी लक्ष्मण लोहार जी का आकस्मिक निधन हो गया था । तीनों परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण श्राद्धकर्म करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, इसकी सूचना मिलते ही पोटका विधानसभा क्षेत्र की कर्मठ एवं लोकप्रिय माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी के निर्देशानुसार मुखिया भागीरथी हांसदा जी एवं कृष्णा पात्रा जी के द्वारा सभी 3 परिवारों को आर्थिक मदद किया गया