Breaking
Mon. Sep 22nd, 2025

कान्हाचट्टी,चतरा एसपी ऋषभ झा के खुफिया तंत्र के सामने नतमस्तक हुवे तस्कर, मिल रही है एक के बाद एक बड़ी सफलता

*एसपी ऋषभ झा के खुफिया तंत्र के सामने नतमस्तक हुवे तस्कर, मिल रही है एक के बाद एक बड़ी सफलता*

*राजपुर पुलिस ने 180 किलो डोडा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार*

*गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुवे आज अहले सुबह राजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुरहुद पथ से एक गाड़ी के साथ दो डोडा तस्कर को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने उक्त गाड़ी से 1 किंटल 80 किलो डोडा भी बरामद किया गया है,मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर में निरंजन उराव राजपुर थाना क्षेत्र के कोटाप गांव व दीपक यादव जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के डेमडेम गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।*

Related Post