गिरिडीह के कई डेंटल स्पेशलिस्ट से इलाज करवाने के बाद गिरिडीह से रेफर किए गए मरीज को आखिरकार गिरिडीह के ही एक अनुभवी डॉक्टर डॉ मनीष कांत सफल ऑपरेशन करने में कामयाब हुए। दरअसल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाक बंगला स्तिथ नगरी गांव निवासी राजन सिंह जर्जर छत से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए थे। इस दौरान उनका जबड़ा टूट गया। घटना के बाद परिजन गिरिडीह के कई डेंटल डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचकर इलाज करवाया। दो तीन डॉक्टरों से परामर्श ओर इलाज कराने के बाद मरीज में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। इसी बीच गिरिडीह के दंत स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद और रांची तक के लिए रेफर कर दिया। मरीज और परिजन आर्थिक दृष्टिकोण से गरीब होने के कारण गिरिडीह से बाहर ले जाना काफी मुश्किल सा बन गया था। इसी बीच परिजन ने किसी के कहने पर पचंबा रोड स्थित बाजार समिति के बगल में स्तिथ मिशन मोड़ में संचालित डॉक्टर कांत ओरल केयर एंड हेल्थ सेंटर के डॉक्टर डॉक्टर मनीष कांत से इलाज करवाया। जिसके बाद डॉ. कांत ने काफी समझ बूझ के बाद इलाज शुरू किया। सोमवार को डॉक्टर कांत ने मरीज राजन सिंह का अत्याधुनिक तरीके से सफल ऑपरेशन किया गया और कुछ देर के बाद ही मरीज परिजनों को सुपुर्द कर दिया। डॉक्टर कांत ने बताया कि मरीज के परिजन काफी गरीब होने के कारण कम शुल्क पर उनका इलाज किया गया। उन्होंने गिरिडीह के लोगों से अपील की है कि कोई भी बीमारी का परामर्श क्लिनिक पहुंचकर ले सकते है।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट