Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड़ थाना क्षेत्र के रांची मोड़ स्थित पानी टंकी के पास स्काॅर्पियो JH03Q9314 ने सड़क किनारे खड़े बोला उरांव के गाय के बछड़े को अपने चपेट में ले लिया जिससे बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से लोगों में अफरातफरी मच गया एवं देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई।मौके पर बस्ती के लोगों ने स्काॅर्पियो को भागने से रोक लिया एवं मुवावजे की मांग करना लगे। लगभग एक घंटे के बहस के बाद वाहन चालक द्वारा मुवावजा देने की बात स्वीकार कर ली गई तब जा कर बस्ती वाले शांत हुए।

Related Post