लातेहार जिले अंतर्गत सीसीएल की मगध कोल परियोजना के बालूमाथ थाना अंतर्गत आरा कोलियरी में आज सोमवार की रात करीब आठ बजे गोली चलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों में एक शेरेगाड़ा निवासी संदीप कुमार हैं तथा दूसरा रामनगर खलारी के पप्पू केसरी है। घायल दोनों युवक कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी चेन्नई राधा के ट्रांसपोर्टर बालूमाथ निवासी राजेन्द्र प्रसाद साहू (लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष) के स्टाफ है।
इत्तेफाक से राजेंद्र प्रसाद साहू भी कोलियरी में मौजूद थे। गोलीबारी की सूचना मिलते ही राजेंद्र प्रसाद साहू ने भी अपनी लाइसेंसी हथियार से काउंटर किया। सूत्रों से जानकारी मिली है कि अपराधियों का एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे हैं। पुलिस द्वारा अपराधियों का पीछे की जा रही है।
बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट