Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महिला समूह के सक्रिय सदस्य के बीच पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण।

लातेहार उपायुक्त के पहल पर महुआडांड़ एसडीएम नित निखिल सुरीन एवं बीडीओ टुडू दीलीप के द्वारा जेएसएलपीएस के बीपीएम पुष्कर कुमार को महिला समूह के सक्रिय सदस्य के बीच वितरण करने को लेकर पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया गया है।इस संबंध में बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों के द्वारा 30 पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया गया है।इन पल्स ऑक्सीमीटर को हमारे द्वारा महुआडांड़ के सभी पंचायतों के 30 गांवों में सक्रिय सदस्य के बीच वितरण करने के लिए संबंधित कर्मीयों को पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करने के तरीके का प्रशिक्षण देकर उपलब्ध करवा दिया गया है। सभी कर्मीयों के द्वारा मंगलवार तक सभी सक्रिय सदस्यों के बीच वितरण कर दिया जायेगा। ताकि गांव में किसी भी व्यक्ति को करोना का लक्षण दिखाई देने पर ऑक्सीजन लेबल का पता लगाया जा सके एवं उसे तुरंत उपचार किया जा सके।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post