जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन भालूबासा शाखा द्धारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए सोमवार को सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में दाह-संस्कार के लिए 2 टन लकड़ी दान दिया गया। मौके पर शाखा अध्यक्ष पंकज छावछरिया, सचिव मालीराम अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, हैप्पी अग्रवाल, नितिन चैधरी, बजरंग अग्रवाल आदि मौजूद थे।
समाज के लोगों ने कहा कि कोरोना काल के इस महामारी के दौर में काफी लोगों की जाने जा रही है, जिसके कारण श्मशान घाटों में दाह-संस्कार के लिए लकड़ियो की काफी कमी हो गई है। यहाँ तक की बहुत से गरीब परिवार तो दाह-संस्कार के लिए लकड़ियों के पैसे तक भी नही दे पा रहे है। इस महामारी से निपटने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा, ताकि कोरोना हारे और हम सब जीते।