Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

मोंगिया स्टील ltd और बार कौंसिल के संयुक्त प्रयास से गिरीडीह बार liabray बना covid सेंटर

इस कोरोना काल में जहां गिरीडीह के तम्माम उद्योगपति व्यवसायी सामाजिक संगठन ज़िला प्रशासन को किसी न किसी रूप से सहयोग कर रहे है ऐसे में गिरीडीह डिस्ट्रिक्ट बार लाइब्रेरी ने मोंगिया स्टील ltd के सहयोग से बार लाइब्रेरी को कोविद सेंटर का स्वरूप से कर बिल्कुल नई और अनुयही पहल की है जो वाकई में काबिले तारीफ है मौके पर पहुंचे गिरिसिह के cs डर सान्याल ने भी यहां की व्यवस्था की तारीफ की इस सराहनीय कार्य को अंजाम सेने में मोंगिया स्टील के चेयरमैन  dr सरदार गुनवंत सिंह मोंगिया गिरीडीह डिस्ट्रिक्ट बार कौंसिल के अद्यक्ष adv प्रकाश सहाय महासचिव adv चुन्नीकान्त सहित तम्माम कोउसिल के पदाधिकारियों अधिवक्ताओं तथा जिला प्रशासन का सहयोग रहा

Related Post