Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने 1000 किलो गोकाष्ठ शिव घाट को अर्पित किया।

जमशेदपुर

कोरोना महामारी के चलते श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए भारी संख्या में शवों के पहुंचने के कारण लकड़ियों की भारी कमी को ध्यान में रखते हुए आज अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने 1000 किलो गोकाष्ठ शिव घाट को अर्पित किया।

यह कार्यक्रम  अग्रवाल समाज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्व.श्रवण मित्तल जी की स्मृति में उनके परिवार के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

अपने अभिभावक की याद में अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने ये निर्णय लिया है कि ये पूरा वर्ष हम स्मृति वर्ष के रूप में मनाएंगे एवं हमारी संस्था द्वारा जितने भी सामाजिक कार्य किये जायेंगे वो सब हमारे अभिभावक स्व.श्रवण मित्तल जी की स्मृति में ही होंगे।।

आज के कार्यक्रम में अग्रवाल समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष निलेश राजगढ़िया,अमित पोद्दार,पीयूष गोयल,संदीप बरवालिया, मनोज पुरिया,जुगल अग्रवाल,अश्विनी अग्रवाल,रितेश मित्तल,सौरव मित्तल,सुनीता अग्रवाल,बिंदिया गढ़वाल,सुषमा अग्रवाल,अंकिता लोधा, अर्चना गुप्ता,रंजीता मित्तल,दीपिका मित्तल,सरस्वती अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।।

Related Post