जमशेदपुर–14 मई।भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने आज से शुरू हुए 18+ टीकाकरण का स्वागत करते हुए इसके लिए व्यापक आधारभूत संरचना तैयार करने का आग्रह जिला प्रशासन से उन्होनें किया है।उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में लाखों की आबादी है, इस विशाल आबादी पर महज 2 वैक्सीनशन केंद्र खोलना व्यवस्था संगत नहीं है।उन्होनें मांग की की क्षेत्रवार टीका केंद्र खोले जाएं ताकि लोगों को आसानी हो।उन्होनें कहा कि जमशेदपुर महानगर के अंतर्गत 4 विधानसभा है उसमें से महज एक विधानसभा में टीकाकरण केंद्र खोलना तर्कसंगत नहीं दिखाई देता।उन्होंने कहा कि टीका के पंजीकरण में भी दिक्कते आ रही है।आज ही से सभी स्लॉट 18 तारीख तक खाली नहीं है।उन्होनें मांग की की 18 +टीका हेतु टीका की संख्या में भी वृद्धि की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके।उन्होनें कहा कि बहुत से छात्र जो शहर से बाहर पढ़ते है वे लोकडाउन में शहर आये हुए है,उनको टीका जल्दी लग्न जरूरी है ताकि वो टीका लगवाकर ही पढ़ने हेतु दूसरे राज्यों में जा सकें।उन्होंने कहा कि जिन्होंने कोविशील्ड की पहली खुराक ली थी उनके दूसरे डोज का समय हो गया है, किंतु कोविशील्ड की उपलब्धता नहीं होने के कारण वे दूसरा डोज नही ले पा रहे। इससे उनके मन में संशय हो रहा है की कहीं पहली डोज का असर समाप्त न हो जाये।इस बारे में भी स्तिथि स्पस्ट होनीं चहिये।