महुआडांड़
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लातेहार के निर्देशानुसार महुआडांड़ के बस पड़ाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई आर बी कैंप कार्मेल हॉस्पिटल समेत अन्य स्थानों पर कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जांच कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने को लेकर विभिन्न स्थानों पर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वे सभी विशेष कैंप में आकर अपना कोरोना जांच करा लें। जांच के दौरान जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य कीट देखकर घर में रहने की बात कहते हुए घर भेज दिया जा रहा। और हिदायत दी जा रही है कि वे घर में ही रहे घर से बाहर ना निकले। और जो दवा दी जा रही है उससे नियमित तौर पर ले। मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा सैनिटाइजर का उपयोग करें। वहीं दूसरी ओर प्रखंड विकास पदाधिकारी टूटू दिलीप के द्वारा सभी स्थानों पर जाकर अभियान का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कहा जा रहा है की वे सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच हेतु प्रोत्साहित करे ताकि इस विशेष अभियान के तहत महुआडांड़ प्रखण्ड में ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच हो सके।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की