राजनगर
राजनगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए राजनगर कुड़मी समाज देशकर्मा एकता मंच के अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो एवं मुख्य संजोजक सह भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामरतन महतो ने जिला प्रशासन से राजनगर सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था कराने की मांग की ।साथ ही पर पर्याप्त मात्रा में मास्क,सेनिटाइजर, हैंड गल्पस जैसी कोरोना किट उपलब्ध कराने की मांग की है।वहीं जो संक्रमित होम कोरंटिन में है। उन सभी को बचाव संबंधित सामग्री जैसे मास्क, सेनिटाइजर और हैंड गल्पस मुहैया कराई जायस्।तथा सवास्थ्य विभाग की ओर से उनकी वर्तमान स्तिथि की जानकारी एवं समय समय पर दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग की है।
बता दें कि देशकर्मा समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो और मुख्य संजोजक सह भाजपा उपाध्यक्ष रामरतन महतो भी इन दिनों होम कोरंटाइन है।चार दिन पहले उन्होंने राजनगर सीएचसी में कोरोना जांच करवाया था।जहाँ उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।