Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

MGM Hospital:कोरोना बंदी वार्ड से दो बंदी फरार, फैली सनसनी, एक को पुलिस ने दबोचा, दूसरे की तलाश जारी

जमशेदपुर : एमजीएम हॉस्पिटल के कोरोना संक्रमण बंदी वार्ड से दो कैदियों के भाग जाने की सनसनीखेज खबर सामने आई है जानकारी के मुताबिक एक बंदी को टेल्को थाना क्षेत्र से बैटरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह बंदी 15 दिनों पहले भी कोरोना वार्ड से भाग गया था. बाद में जिसकी गिरफ्तारी हुई और उसे वार्ड में डाला गया था. लेकिन रविवार को सुबह 5:00 बजे शौच के बहाने अपने एक अन्य साथी बंदी जो जुगसलाई का है, उसके साथ भाग गया. इस सम्बंध में साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि टेल्को केे बंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

15 दिनों पहले भागने वाला बंदी, पकड़े जाने के बाद पुन: भागा

जबकि जुगसलाई वाले की अभी भी तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. जुगसलाई का बंदी, जिसे चोरी के केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कैदियों के भाग जाने की सूचना मिलते ही सुबह-सुबह डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह, साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार और टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचे और पूरे वार्ड का मुआयना किया और गेट पर तैनात गार्ड से पूछताछ की. बताया जाता है कि गेट पर होमगार्ड का जवान तैनात था. पुलिस ने एक टीम गठित की है जो इन दोनों की तलाश में काम कर रही थी, जिसमें एक को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है. हालांकि इस खबर की भनक कानो कान किसी को मिल नहीं पाई पुलिस ने बड़ी सावधानी और गोपनीय तरीके से उनको ढूंढने का काम शुरू किया है.

Related Post