आज इस कोरोना महामारी के समय एक ओर जहा सब जूझ रहे है वही आज जमशेदपुर शहर के ये युवाओं की टीम लोगो तक हर संभव मदद पहुंचने में जुटी हुई है।
इन युवाओं द्वारा मुख्य रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, हॉस्पिटल की बेड की जानकारी एवं बेड उपलब्ध कराना, प्लाज्मा डोनेशन के लिए लोगो को प्रेरित करना एवं मरीजों को प्लाज्मा की मदद करना, लोगो तक हर संभव सुविधाओ का कॉन्टैक्ट प्वाइं पहुंचना, सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का लोगो को पालन करने के लिए प्रेरित करना एवं हर संभव मदद पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
ये युवा लोगो से सोशल मीडिया से ये आग्रह भी कर रहे है की जो भी संभव मदद इस महामारी में फोन या सोशल मीडिया के द्वारा दी जा सकती है उसमे समाज के हर वर्ग के लोग आगे आए और निस्वार्थ भाव से मदद करे।
इनके टीम में मुख्य रूप से उमेश पांडे ,अतुल प्रभात ,सुधीर तिवारी एवं अन्य लोग ,लोगो की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है।
इस टीम के द्वारा पिछले कोविद वेव वर्ष 2020 में भी लोगो के बीच 3000+ मास्क एवं सैकड़ों लोगो के बीच सैनिटाइजर एवं जरूरतमंदों को कच्चा राशन देने का काम किया गया था।
इनका मानना है जब हम सब एक होकर लोगो को मदद करेंगे तब ही हम इस महामारी को हरा पाएंगे।