Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

अंसार खान के नेतृत्व में जाकिर नगर मुस्तफा खेती में (6) स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं चेंज किया गया

आज दिनांक 2/5 /2021 को झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देशानुसार पश्चिम विधायक के प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि एवं कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य अंसार खान के नेतृत्व में जाकिर नगर मुस्तफा खेती में (6) स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं चेंज किया गया ! और (3) लाइट जाकिर नगर काबरिया स्कूल के पीछे रोड नंबर 10 में स्ट्रीट लाइट मरम्मत किया गया! स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए मानगो नोटिफाइड कार्यालय के सिटी मैनेजर निशात जी ने मिस्त्री मोहम्मद खालिदऔर हेल्पर चंदन को भेजा गया ! अंसार खान के साथ सहयोग किया मोहम्मद शमीम, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद मुन्ना!

Related Post