जमशेदपुर
“स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह” के छठवें दिन वरीय पुलिस अधीक्षक तथा जिला उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम द्वारा संयुक्त रूप से अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ भ्रमणशील रहकर टेल्को, सिदगोड़ा एवं बिरसानगर के संडे मार्केट आदि क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के अनुपालन का जायजा लिया गया। भ्रमण के क्रम में सब्जी व फल दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं बिना मास्क पहने तथा अनावश्यक रूप से बाहर घूमते हुए लोगों से जुर्माना वसूला गया ।