लोगों से अपील
बैठक कर दुकान बंद करने का लें निर्णय,ताकि महुआडांड़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके
सभी महुआडांड़ व्यवसायियों से अनुरोध है कि आप सभी अपने-अपने दुकान सप्ताह में कम से कम 2 दिन अपनी स्वेच्छा से बंद करें। आप सभी देख रहे हैं हैं जिस तरह से महुआडांड़ में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। महुआडांड़ में रोज दिन कुछ ना कुछ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान हो रही है। ऐसा ना हो कि सभी महुआडांड़ वासी कोरोना से ग्रसित हो जाएं।
बहुत से स्थानों में लोग स्वेच्छा से कर रहे हैं दुकानें बंद
बहुत से स्थानों में व्यवसायिक संघ अपने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर रहे हैं। आप लोगों से भी अनुरोध है की बैठक कर बंद से संबंधित ऐसा निर्णय लें ताकि कोरोना के बढ़ते चैन को रोका जा सके। अन्यथा महुआडांड़ अनुमंडल वासियों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। आप सभी सुरक्षित रहें घर वालों को भी सुरक्षित रखें और अपने प्रखंड जिला को भी सुरक्षित रखने में मदद करें।