Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

Giridih:पोबी में विद्यालय का 9 वीं स्थापना दिवस मनाया गया

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए नियम का अनुपालन आवश्यक

गिरिडीह

कोविड 19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल पोबी का 9वीं स्थापना दिवस सादा समारोह में बिना विद्यार्थियों का मनाया गया । मुखिया नकुल कुमार पासवान, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय,प्राचार्य जनार्दन राय ने फ़ीता व केक काटा। ग्रामीणों को कोविड 19 के नियमों का अनुपालनार्थ जागरूक,उत्प्रेरित करते हुए अतिथियों ने कहा कि मजदूर अन्यत्र प्रदेश से लौट रहे है प्राथमिकता के तहत जांच करवाकर 14 दिन तक किसी से सम्पर्क न रहे अपने घर मे ही कोरेंटाईन में रहें । सभी ग्रामीणों को कोरोना मुक्त अभियान में सहयोग करने की ज़रूरत है।जागरूकता,जानकारी,सतर्कता व नियमों का अनुपालन से ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सकता है जिसमें सामुदायिक सहभागिता अत्यंत ही है। कोरोना के प्रति भय न होना, अफ़वाह पर ध्यान देना,मज़ाक़ बनाना , लापरवाही व चुनाव के कारण 2020 की अपेक्षा 2021 में स्थिति काफी भयावह है जिसे समय रहते नियंत्रित करना ज़रूरी है ।सरकार अपना कार्य कर रही है । प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेवारी निभाना होगा। उक्त अवसर पर आनंद कुमार यादव गुड्डू,कमलेश कुमार राम पप्पू,अनिल राय,सुनील राम,राजू ठाकुर,कुलदीप साव आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post