Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

चांडिल :पुलिस प्रशासन कोविड-19 निर्देश का पालन कराने सड़क पर उतरा 

चांडिल । कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड-19 के निर्देश के पालन के लिए चांडिल अनुमंडल पुलिस प्रशासन आया हरकत में,चलाया जागरूकता अभियान. [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=758wF9rEjc0[/embedyt]चांडिल मुख्य बाजार में पुलिस निरीक्षक पास्कल टॉपो,थाना प्रभारी सनोज कुमार ,ट्रैफिक अवर निरीक्षक महेंद्र कुमार ,सहित सशस्त्र बलों के जवान की टीम ने जमशेदपुर पुरुलिया मार्ग ,बस स्टेंड, नामो पाड़ा, डैम रोड में पुलिस निरीक्षक,थाना प्रभारी सभी दुकानदारों व राहगीरों को सोशल डिस्टेंस,मस्क का( पहने) पालन करने रात्रि 8, बजे 6 तक व्यपरिक प्रतिष्ठान बंद करने साथ ही बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी.राहगीरों को पुलिस प्रशासन ने निशुल्क मास्क भी बांटे.इधर चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने भी चौका बाजार,में घुमघुमकर दुकानदारों,राहगीरों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया .मौके पर चांडिल पुलिस निरीक्षक पास्कल टोपनो ने कहा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देश का पालन करें ,रात्रि 8 बजे से, सुबह 6 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करे .मास्क पहनकर ही घर से निकले अन्यथा 500 रुपए की फाइन वसूल किया जाएगा . साथ ही व्यवसायियों को चेतावनी दी की गाइड लाइन का उलंघन पाए जाने पर दुकानों को सील करने की कारवाई की जाएगी .

संजय शर्मा रिपोर्टर

Related Post