घाटशिला कमलेश सिंह
खनन निरीक्षक राहुल कुमार ने एनएच 18 पर जो रसूल के पास बालू लदे तीन हाईवा जप्त किया है जब सूची बनाकर तीन हाईवा को थाना के सुपुर्द कर दिया है। हाईवा में बंगाल से बालू लोड कर जमशेदपुर ले जाया जा रहा था। जप्त हाईवा संख्या जेएच 05बी 3213, जेएच 05 बीके 5571 एवं जेएच सीडब्ल्यूयू 1660 शामिल है। थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि खनन विभाग ने तीन है बजट पर थाना को सुपुर्द किया है।