महुआडांड़
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार महुआडांड़ प्रखंड के झारखंड छत्तीसगढ़ राज्य के बॉर्डर गांव चम्पा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान को लेकर महुआडांड़ मेडिकल टीम द्वारा लगातार आने जाने वाले लोगों कोरोना जांच किया जा रहा है। जिसमें 65 लोगों का कोरोना जांच किया गया । जिसमें जांच के दौरान 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक महुआडांड़ प्रखंड और दूसरा छत्तीसगढ़ का निवासी है। इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि झारखंड छत्तीसगढ़ बॉर्डर में महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोरोना जांच किया जा रहा है जिसमें 65 लोगों की जांच की गई। वही दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस जांच अभियान में महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन उत्तम कुमार शशि एवं एमपीडब्ल्यू संतोष कुमार गुप्ता शामिल थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की