Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

भाकपा माले ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान।

महागठबंधन (JMM) प्रत्याशी को जिताने की अपील।

गिरिडीह

भाकपा माले ने आज मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन (जेएमएम) प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया।

पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव तथा गिरिडीह विस प्रभारी राजेश सिन्हा ने बनसिमी पंचायत के कई गांवों का आज शाम भ्रमण किया तथा लोगों से मुलाकात कर भाजपा को शिकस्त देने के लिए महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की।

इस दौरान माले नेताओंं ने कहा कि भाजपा किसान-मजदूरों सहित हर मेहनतकश तबके की विरोधी है। केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण ही लोग कमरतोड़ महंगाई तथा बेरोजगारी से तबाह हैं। कहा कि यही नहीं, केंद्र की सरकार लगातार इस प्रदेश के साथ पक्षपात कर रही है, क्योंकि भाजपा इस प्रदेश में चुनाव हार गई।

उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थिति में केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड को सहयोग देने के बजाय, उल्टा इसके हिस्से तक का पैसा रोक कर रखा है। लेकिन अभी भाजपा के नेतागण मधुपुर की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

इस दौरान सुकर बास्की, रोहित यादव, मनोज यादव आदि साथ थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post