जमशेदपुर : जमशेदपुर में टाटा स्टील के कर्मचारी ने अपनी पत्नी, बच्चे और ट्यूशन टीचर की गला काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी फरार है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
यह घटना कदमा थाना अंतर्गत बाल्डविन स्कूल के समीप तनसा रोड स्थित क्वार्टर नंबर 97 का है. पड़ोसियों को इसकी भनक तब लगी जब खून के बूंदे पड़ोसियों के घरों में पहुंचे. घटना के बाद हत्यारोपी टाटा स्टील कर्मी बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गया.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=23lZh0JCFvE[/embedyt]
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही, जमशेदपुर पुलिस के वरीय पदाधिकारी और कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. वहीं इस घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है.
बताया जा रहा है कि पत्नी का शव अलग कमरे में पड़ा हुआ है. दोनों बच्चों के शव अलग कमरे में और ट्यूशन टीचर का भी शव अलग कमरे में पड़ा हुआ है. सभी की चाकू से गोद कर हत्या की गयी है.