गोड्डा रेल परिचालन जनता के लिए सुखद- संजीव महतो
गोड्डा दुमका रांची इंटरसिटी जल्द शुरू हो
गोड्डा रेल डाॅ निशिकांत का भागिरथी प्रयास की दैन
गोड्डा
गुरुवार को गोड्डा न्यु दिल्ली हमसफर एक्स्प्रेस रेल सेवा के शुभारंभ हुआ ! मौके पर हंसडीहा जा रहे आजसू के केंद्रीय सचिव संजीव कुमार महतो ने बताया कि गोड्डा और आसपास के लोगों के लिए यह सुखद अवसर है लेकिन ऐसे सुखद अवसर को भी कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा साधने का अवसर बनाने के चक्कर में अशांत और भयावह बनाने का कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण है! मोके पर जिला प्रशासन ने रेलवे प्लेटफार्म को पुलिस छावनी बनाकर टिकट धारी यात्रियों को भी जबरन मुख्य मार्ग से प्लेटफार्म तक लगभग एक किलोमीटर पैदल जाने पर विवश किया! रेलवे व प्रशासन के इस दुर्ब्यवहार के कारण मैं और मेरे मित्र को भी आर्थिक, मानसिक व शारीरिक नुकसान व परेशानी झेलना पड़ा! रेलवे और प्रशासन ने हम यात्रियों के उपभोक्ता अधिकार का हनन किया है! जनप्रतिनिधियों को ओर प्रयास कर रेल कनेक्टिविटी को विकसित करने की कोशिश करें ना कि आपस में उलझें! गोड्डा रेलवे के उद्दघाटन के मौके पर हंसडीहा जाने के क्रम में संजीव महतो के साथ भाजपा नेता पवन झा, समाज सेवी शेखर मंडल, ठाकुर शिवेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, रामारमण झा आदि
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट