घाटशिला कमलेश सिंह
मनुषमुडिया एवं पाथरा गांव के ग्रामीणों ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश सारंगी के माध्यम से वरीय पुलिस अधीक्षक इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को आवेदन सौंप कर गंडानाता में पुलिस पोस्ट बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ माह से मनुस्मुरिया एवं पथरा पंचायत में लगातार लूट डकैती एवं चिंतन की घटनाएं घट रही है। बढ़ती घटनाओ से ग्रामीण अपने आप को असुरक्षित महसूस महसुस करते हुए पुलिस पोस्ट बनाने की मांग कर रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि मानुषमुडिया एवं पाथरा पंचायत की दूरी लगभग 30 किलोमीटर की है । अगर गंडानाता में पुलिस पोस्ट बना दिया जाता है तो दोनों ही पंचायत सुरक्षित हो जाएगा।