गारू:- बरवाडीह प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र गणेशपुर पंचायत के तेंदुआ टोला में शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीण तरस रहे है। इस गांव के ग्रामीणों को प्यास बूझाने हेतु पानी के लिए भारी मशक्कत करना पड़ता है। लगभग दो दर्जन घरों के आबादी वाले इस गांव में एकमात्र चापाकल तीन चार वर्ष पहले लगा था,जो पिछ्ले कई माह से मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा है। इस संबंध में ग्रामीण प्रयाग सिंह, सुनेशवर सिंह, जगमोहन सिंह, दिलेशवर सिंह आदि ने बताया कि, लागातार बढ़ती गर्मी मे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए जंगली नदी-नालों के चुआंड़ी का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों नें बताया कि बरवाडीह प्रखंड के गणेशपुर के तेंदुवा टोला में पेयजल के लिए न तो चापाकल हैं और न ही जलमीनार लगा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चुआंड़ी में मवेसी भी पानी पीते हैं, पानी साफ होने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है। ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया, बरवाडीह बीडीओ से खराब चापाकल की मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सभी ने ग्रामीणों की आवाज अनसुनी कर दिये। ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त अबू इमरान से गांव में पेयजल मुहैया कराने कि मांग की है।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से