Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

Giridih:कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को समाजसेवी थानु यादव की उपस्थिति में किया गया

गिरिडीह:झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के तत्वधान में जमुआ प्रखंड के पोबी पंचायत के अंतर्गत ग्राम तेजपुर और धोथो पंचायत अंतर्गत ग्राम लहंगीया में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को समाजसेवी थानु यादव की उपस्थिति में किया गया ।ग्राम तेजपुर में उपस्थित ग्रामीणों को पीएलवी सुबोध कुमार साव ने आगामी 10 अप्रैल को व्यव्हार न्यायालय में आयोजन की जाने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया।पीएलवी कामेश्वर कुमार ने ग्राम लाहगिया में उपस्थित ग्रामीणों को 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह में संचालित फ्रंट कार्यालय मध्यस्था केंद्र एवं स्थाई लोक अदालत के बारे में जानकारी दिया साथ ही साथ माननीय झालसा द्वारा संचालित योजना तृप्ति ,चेतना, निरोगी भवा: आत्मनिर्भरता ;की जानकारी दी गई एवं श्रम एवं दे योजना के तहत कुल 20 मजदूरों का असंगठित श्रमिक निबंधन हेतु आवेदन लिया गया एवं भवन संनिर्माण कर्मकार निबंधन हेतु 15 आवेदन लिया गया और श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित ग्रामीणों को निबंधन करा कर लाभ लेने की जानकारी दी गई इसमें उपस्थित ग्रामीण गुलजार खातून सरस्वती देवी राजेंद्र विश्वकर्मा रेशमी देवी अर्जुन विश्वकर्मा कुलसुम खातून बेबी या बेबी कलीमुद्दीन मियां सुरेश यादव दुकान राणा आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post