Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

राजनगर महतो टोला में लगी भीषण आग। आग पर अब तक काबू नही पाया गया।दमकल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश अब भी जारी है।

राजनगर 2 के महतो टोला में विभीषण महतो के खलियान में रखे पुआल में आग लग गई।इस आग में लगभग 30 हजार रुपए का पुआल जल कर राख हो गया। आग जब लगी घर पर कोई नही था।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PfRgbpB-owM[/embedyt]वहीं आस पास के लोगों ने खलियान में उठते धुएं को देख सभी ने मिल कर नजदीकी गठ्ठे के पानी से आग पर काबू पाने की जद्दोजहद करने लगे परन्तु आग पर काबू पूरी तरह नही पाया जा सका। वहीं अग्निसमन दमकल को सूचना के बाद भी एक घंटे तक दमकल नही पहुँची।ग्रामीण काफी चिंतित होने लगे।वहीं 1:30 घंटे बाद लगभग 4:30 में दमकल पहुँची तब लोगो को कुछ राहत मिली।वहीं दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे है।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Related Post