Tue. Oct 22nd, 2024

Jamshedpur -potka : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के आज द्वितीय स्थापना दिवस पोटका के हल्दीपोखर शाखा में सम्मानित ग्राहकों के उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Abhijit sen—potka

Jamshedpur -potka–

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पोटका के हल्दीपोखर शाखा के शाखा प्रबंधक श्रीधर पाठक ने बताया कि झारखंड ग्रामीण बैंक एवं वनांचल ग्रामीण बैंक का विलय 1 अप्रैल 2019 को हुआ था जिसके बाद नए रुप में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई इसी स्थापना दिवस को समारोह के रूप में आज मनाया जा रहा है वही शाखा प्रबंधक द्वारा सम्मानित ग्राहकों को बैंक के विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया उन्होंने कहा कि बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत अच्छी सेवा दे रही है जिसके फलस्वरूप 2019-20 के लक्ष्य को आसानी से पूरा हो पाया है उन्होंने बताया कि 2020- 21 में बैंक को 15 करोड़ जमा का लक्ष्य दिया गया था जिसमें बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष में 15 करोड़ 72 लाख जमा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया वहीं ऋण के मामले में दो करोड़ 79 लाख का लक्ष्य दिया गया था मगर विभिन्न लोगों को रोजगार के लिए तीन करोड़ रुपए के ऋण बांटे गए.

Related Post