गारू/लातेहार:- गारू प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित रुद पंचायत के सीमाखास सीआरपीएफ कैंप में शुक्रवार को मेडिकल कैंप लगाया गया।
सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन के इस मेडिकल कैंप में चांपी, सीमाखास, कबरी, कोटाम, हेंदेहास, बारीबांध, सीरम, रुद समेत अन्य गांवों से पहुंचे ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच किया गया तथा मेडिसिन उपलब्ध कराया गया।
इस मेडिकल कैंप में सीआरपीएफ के डाक्टर राकेश कुमार ने ग्रामीणों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके बीच आयरन, कैल्सियम, मल्टी विटामिन की गोलियां और चर्मरोग तथा पुरानी खांसी की दवाओं का वितरण किया गया।
सीआरपीएफ ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस प्रकार के पहल से ग्रामीणों का सीआरपीएफ पर विश्वास बढ़ रहा है,और नक्सलियों के किया गया दुष्प्रचार भी बेअसर हो रहा है।
आयोजन में द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार, फार्मासिस्ट अजय कुमार, नर्सिंग सहायक श्याम लाल और फर्स्ट एडर नवनीत कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से