गुमला: सीआरपीएफ़ जवान की गोली लगने से मौत। गुमला जिला अंतर्गत बनारी पिकेट में ड्यूटी पर तैनात 49 वर्षीय 158 B कंपनी के जवान है। सूचना है कि खुद से गोली मारकर जवान ने आत्महत्या कर ली।वही यह भी सूचना है कि जिस घटना में जिस हथियार का प्रयोग हुआ है वह दूसरे जवान का है, मामले की छानबीन जारी है।