Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

जी0 डी0 बगेड़िया में धूम धाम से मनाई गई 12वां वार्षिक महोत्सव।

गिरिडीह

दिनांक 24.02.2021 को जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 12वां वार्षिक महोत्सव सत्र 2020 22 के नो नामांकित छात्रों के स्वागत समारोह मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उड़ीसा से आए स्वामी बरमनिष्ठा नंद मौजूद थे। इसके अलावा गणमान्य अतिथियों के रूप में आरके महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनूप कुमार गिरिडीह महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर एमएन सिंह एवं डॉ वालदुष्ट शेखर त्रिपाठी अशोक उपाध्याय राहत तस्लीम वकील चुन्नू कांड इत्यादि मौजूद रहे कार्यक्रम का आरंभ दीप उज्जवल कर किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के शिक्षिका इशिता भौतिक द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया,महाविद्यालय की छात्रा दीपाली रमोला रिया आना सोनी अमिता इत्यादि ने भी संथाली नृत्य व कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सत्र 2020 22 के छात्रों को पेन व फूल देकर स्वागत किया गया।इसके साथ ही 2018 20 स्पर्श को पुरस्कृत किया गया एवं समस्त छात्रों को डायरी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री अजय बगड़िया ने छात्रों को बधाई व शुभकामना संदेश दिया। स्वामी बरम लिस्ट आनंद ने छात्रों को उत्तम शिक्षक बनने का संदेश व संकल्प कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक क्या वंदना चौरसिया गौतम मिश्रा रजनी कुमारी बबीता मरांडी माधुरी कुमारी प्रधानाध्यापक अर्श चिरंजी मृत्युंजय मिश्रा अशोक कुमार अमित कुमार पंकज कुछ आदि का सफल योगदान रहा।

डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post