चंदवा। टोरी – महुआमिलान रेलवे स्टेशन के बीच भंडारगढ़ा स्थित रेल लाइन के बगल में अचेतावस्था मिले अज्ञात व्यक्ति की पहचान हो गई है, इसके परिजन मंगलवार को चंदवा सीएचसी पहुंचे ईलाजरत व्यक्ति से मुलाकात की और उसे प्राईवेट बोलेरो से उसे अपने साथ घर ले गए, परिजनों मे उसके बेटे और दो रिस्तेदार आए थे, उसके बेटे ने अपने पिता बच्चु श्रीवास्तव पिता हिरालाल श्रीवास्तव युपी के भदोही के थाना उंज, गांव बरईपूर बताया, परिजनों ने बताया कि इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है, यह पंद्रह दिनों से घर से गायब था, इसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे, इसी बीच भदोही प्रशासन ने सुचना दी की बच्चु श्रीवास्तव का चंदवा अस्पताल में ईलाज चल रहा है, भदोही प्रशासन को अस्पताल कर्मी रमेश राम ने सुचना दी थी, परिजन ने रमेश राम से बातकर हाल चाल पूछा, सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान से भी बात कर बच्चु श्रीवास्तव के संबंध में जानकारी हासिल की, अयुब खान के फेसबुक अकाउंट मे पोस्ट की गई फोटो देखकर उसकी पहचान की, इसके बाद परिजन मंगलवार को अस्पताल पहुंचे, चिकित्सा प्रभारी नंदकुमार पांडे और अयुब खान से मुलाकात की, इसके बाद परिजनों ने प्राईवेट बोलेरो से अपने साथ बच्चु श्रीवास्तव को लेकर घर चले गए, जीवन बचाने के लिए परिजनों ने अयुब खान का अभार जताया, गौरतलब हो कि 18 फरवरी को भंडारगढ़ा रेलवे लाइन के बगल में अचेतावस्था एक व्यक्ति पड़े होने की सुचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, मो0 ईम्तियाज, अस्पताल के एम्बुलेंस चालक धनेश्वर प्रसाद ने अस्पताल की एम्बुलेंस से उसे ईलाज के लिए हास्पिटल पहुंचाया था, तबसे इसकी पहचान और उसके परिजनों से खोजबीन के लिए कोर्सीश की जा रही थी, अपने बेटे और परिजनों को देखकर ईलाजरत बच्चु श्रीवास्तव काफी खुश हुए।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट