घाटशिला:चाकुलिया बायपास रोड में पुलिस चेक नाका बनाने की मांग को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के कोकपाड़ा टाॅल प्लाजा के संचालक ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ए एस कपूर को पत्र लिखा है। एनएचआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर को लिखे गए पत्र में लिखा गया है कि चाकुलिया बायपास सड़क का उपयोग वाहन चालकों के द्वारा किया जा रहा है जिससे राजस्व की हानि हो रही है । इधर एनएचएआई की ओर से उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी , सांसद एवं धालभूमगढ़ थाना को भी आवेदन दिया है। उसके बाद टोल प्लाजा के सपन प्रधान, सुरजीत सिंह तथा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संजीव भालूक ने भी अंचल अधिकारी को भेजे गए आवेदन की प्रतिलिपि दिया है ।
घाटशिला कमलेश सिंह