Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

विद्युत विभाग के जेई ने लोगों से कनेक्शन लेने की किया अपील

गारू/लातेहार :- प्रखण्ड के विधुत प्रशाखा के कनीय अभियंता श्री राजकुमार ने गारू प्रखण्ड के ग्रामीणों से अपील किया है। उन्होंने बताया कि जितने भी लोग कनेक्शन लिए बगैर विद्युत उपयोग कर रहे हैं या एलटी लाइन में टोका लगा कर विधुत की चोरी कर रहे हैं। वैसे लोग जल्द से जल्द अपना विधुत कनेक्शन करा लें।अवैध विधुत कनेक्शन पकड़े जाने पर विधुत अधिनियम के तहत जाँच कर कार्रवाई किया जायेगा। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार व्यवसायिक कनेक्शन, घरेलु कनेक्शन लेने के लिए अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाएँ। अगर कनेक्शन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो गारू विद्युत प्रशाखा में सम्पर्क करें। कनीय अभियंता राजकुमार ने कहा कि, विद्युतकर्मियों द्वारा लोगों को कनेक्शन लेने में यथासंभव मदद किया जायेगा।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post