घाटशिला:- मनरेगा मजदूरों के अनुसार न्यूनतम मजदूरी तय करने की मांग को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका व डुमरिया प्रखंड के 150 किसान मित्रों ने पोटका विधायक संजीव सरदार के आवास के समक्ष खेती की जमीन पर किसान महासंघ के आनंद दास के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया।
किसान मित्रों ने हरिणा पंचायत के उल्दा गांव के विधायक आवास के सामने धरना प्रदर्शन किया किसान मित्रों को पोटका विधायक संजीव सरदार ने समझा-बुझाकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान मित्रों को शांत कराते हुए वासन दिया कि आप सभी किसान मित्रों की समस्याओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मनरेगा मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी के आधार पर भुगतान कराने का प्रयास करेंगे। जानकारी हो कि पोटका एवं डुमरिया प्रखंड के 150 किसान मित्रों को बीते 10 वर्षों से प्रतिमाह 5 सौ रुपए के प्रोत्साहन भत्ता पर काम करते आ रहे हैं।
धरना प्रदर्शन करने वालों में श्यामसुंदर साव, मलय कुमार पातर, नंद लाल हेम्ब्रम, पारूल महतो, पुलक कुमार साव, जयंताे कुमार सरदार, श्यामल महाकुड़, संदीप, शुक्रमणी भकत, सालगे हांसदा, एकलव्य मदीना समेत कई किसान मित्र शामिल थे।
घाटशिला कमलेश सिंह