Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

माले ने 22 फरवरी के किसान पंचायत की तैयारी शुरू की

कोदयडीह में जनसंपर्क कर ली गई स्थानीय सवालों की भी जानकारी।

गिरिडीह

आगामी 22 फरवरी को कोवाड़ में होने वाले ‘किसान पंचायत’ की तैयारी भाकपा माले ने शुरू कर दी है। किसान पंचायत के साथ-साथ पार्टी की लोकल कमिटी का सम्मेलन आहूत करने का निर्णय पिछले दिनों पार्टी की प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया था।

आज इसकी तैयारी शुरू करते हुए लेदा पंचायत के कोदयडीह में स्थानीय लोगों से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

पार्टी नेता राजेश कुमार यादव ने लोगों से कहा कि मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानून लाकर यह साबित कर दिया है कि वह इस देश के किसानों-मजदूरों सहित आम आवाम की एक नंबर की दुश्मन है और कारपोरेट कंपनियों की सेवा करना ही उसका मुख्य एजेंडा है। कहा कि आज एक तरफ जहां लाखों-करोड़ों किसान इन कानूनों के खिलाफ हैं, तो मोदी सरकार किसानों की सुनने के बजाय किसान आंदोलन को बदनाम करने में जुटी है।

कहा कि, स्थानीय स्तर पर भी लोगों के कई ज्वलंत मुद्दे हैं। इन सभी मुद्दों पर किसान पंचायत में चर्चा कर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर किसान पंचायत एवं पार्टी के सम्मेलन में भाग लेने तथा अपने मुद्दों पर संघर्ष शुरू करने का आह्वान किया।

इस दौरान दौरान श्री यादव के साथ अशोक हेंब्रम, सीताराम सोरेन, सिकरा हेंब्रम, रामजतन सिंह, साहेब हेंब्रम, पवन कुमार आदि मौजूद थे

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post