Tue. Oct 22nd, 2024

1 अप्रैल 2021 से सभी ट्रेनों को परिचालन हो सकता है शुरू 

घाटशिला:-कोरोना वायरस को समाप्त होते देख एवं होली जैसे पर्व को देखते हुए रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी रेलवे की ओर से सामने आ रही है । रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे 1 अप्रैल 2021 से सभी ट्रेनों को परिचालन शुरू कर सकता है। इसके लिए रेलवे ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।

1अप्रैल से पटरी पर दौड सकती है सभी ट्रेनें

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को होली का त्योहार पड़ रहा है, जिसमें ट्रेनों की भारी डिमांड होती है। इसलिए यात्रियों को ट्रेनों के लिए मारामारी न करनी पड़े जिसे देखते हुए रेलवे ने 1 अप्रैल से सभी ट्रेनों को पटरी पर उतार सकता है। इसमें जनरल, शताब्दी और राजधानी जैसी सभी तरह की ट्रेनें चलाई जाएंगी। सूत्रों का ये भी कहना है कि कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में देखते हुए रेलवे सभी ट्रेनों को चलाने की इजाजत दे सकता है।

अभी 65 परसेंट ही ट्रेनें चल रहीं हैं 

जानकारी हो कि कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे 65 परसेंट पैसेंजर ट्रेनों को ही चला रहा है। जिसमें कुछ मेल और एक्सप्रेस दोनों तरह की ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि ट्रेनों की संख्या तो बढ़ रही है लेकिन आम लोगों को इसमें सफर करने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है।

अभी सिर्फ कोविड स्पेशल ट्रेनें ही दौड रही है पटरी पर 

कोरोना की वजह से भारतीय रेल ने ट्रेनों का संचालन रोक रखा है। लेकिन धीरे धीरे ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

वर्तमान में अभी केवल कोव‍िड स्‍पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं। रेलवे की मानें तो मार्च में होली जैसा बड़ा त्योहार है ऐसे में यात्र‍ियों की संख्‍या बढ़ेगी और ट्रेनों की डिमांड भी अभी जो ट्रेनें चल रही हैं वो कोव‍िड स्‍पेशल ट्रेनें हैं, जिनका किराया भी ज्यादा है। अगर सबकुछ सही रहा और तैयारियां हो गईं तो एक्‍सप्रेस, मेमू, डेमू और अन्‍य लोकल पैसेंजर ट्रेनों का परि‍चालन जल्‍द ही शुरू क‍िया जा सकता है। लोग त्योहार में अपने घरो तक ट्रेनों में जा सकेंगे और किराया भी कम देना पड़ेगा।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post