Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

ट्रक मालिकों ने हिंडाल्को खान अध्यक्ष का पुतला फूंका

लोहरदगा : हिंडाल्को गेट कोर्ट रोड लोहरदगा के सामने 12 दिन से दिन रात का अनिश्चितकालीन धरना” डेरा डालो घेरा डालो” के तहत ट्रक मालिकों ने आज हिंडाल्को खान अध्यक्ष श्री बीके झा का पुतला फूंका एवं नारेबाजी की !12 वें दिन के धरने को संबोधित करते हुए लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने कहा कि हिंडाल्को हिटलर शाही पर उतर आई है !यह बिना किसी जोड़ घटाव के ट्रक मालिकों का भाड़ा देना चाहती है और सभी ट्रक मालिक एकजुट हो क्योंकि कंपनी सभी माईंसो में बहाने बहाने से ट्रिप कम कर रही है ! किसी माइंस को 8 दिन ,किसी माइंस को 10 दिन बंद कर रही है और भाड़ा काफी कम दे रही है! इसलिए सारे आँनर एकजुट हो तभी हमारा व्यवसाय बचेगा और आज तो इस कंपनी का पुतला जलाकर बाँरवाँ मनाया गया है, कंपनी अगर हमारा हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम 1 साल तक टिके रहेंगे इनकी बरखी भी मनाएंगे ! धरना कार्यक्रम को समर्थन देते हुए cpi(m)के केंद्रीय पूर्व सदस्य अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा यह आंदोलन लोहरदगा की जनता का आंदोलन है! यह एकाँगी आंदोलन नहीं है, कि सिर्फ भाड़ा की ही मांग हैं! यह बहुआयामी आंदोलन है ,इसमें ट्रक भाड़े के साथ साथ जन हित के लिए मूलभूत सुविधाएं मांगी जा रही हैं! और लोहरदगा में कोई फैक्ट्री नहीं है यहां सिर्फ ट्रक के हिसाब से पूरा बाजार टिका हुआ है और सभी दुकाने इसी ट्रक के व्यवसाय पर ही निर्भर है! सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत प्रसाद जी ने आज अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पहुंचकर समर्थन दिया एवँ संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि हिंडालको कंपनी सिर्फ लूटने का काम करती है !अपने ऑफिस के सामने एक सड़क, एक बिजली का बल्ब तक नहीं लगा सकती है! हिंडालको कंपनी को लोहरदगा छोड़कर चला जाना चाहिए ! नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री पवन एक्का जी ने कहा कि 2 दिनों के अंदर कंपनी अगर ट्रक मालिक और जनता की मांग नहीं सुनती है तो कंपनी का हुक्का पानी बंद करा दिया जाएगा! उन्होंने कहा कि कंपनी के लोगों को शर्म आनी चाहिए ,ट्रक मालिक नालियों के ऊपर बैठकर 12 दिन से उनके कार्यालय के सामने भोजन खा रहे हैं और यह लोग कार्यालय में मस्ती कर रहे हैं! पुतला दहन कार्यक्रम में ट्रक ओनर एसोसिएशन जिंदाबाद, बीके झा मुर्दाबाद, हिंडालको कंपनी होश में आओ, श्री धीरज प्रसाद साहू जिंदाबाद ,ट्रक मालिकों की उचित मांगे माननी होगी, लोहरदगा मे हाईटेक अस्पताल देना होगा आदि नारे लग रहे थे !आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से झारखंड विमरला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय राम ,शशिकान्त दास ,रहमत अंसारी ,मोहम्मद आलम, राजेश शर्मा ,अभय सिंह विनोद सिंह ,मनोज गुप्ता, बरज सिंह ,मोहम्मद गुड्डू ,शकील अंसारी ,महबूब अंसारी ,चंदन यादव,बासुदेव प्रजापति ,तौहीद कुरेशी ,हाजी कलीम, विजय प्रसाद, अमित लोहरा, जीतू सिंह मोती सिंह, बदेश प्रजापति, महली साव, सुमित विश्वकर्मा, दीपू सिंह ,नईम ठंडे, नितिन बर्मन संतोष प्रसाद ,कृष्णा महतो, मोहम्मद अमानउल्लाह ,राजू खान मोहम्मद राजू मोहम्मद गुड्डू खान, ननका विश्वकर्मा तस्लीम ,फिरोज, असलम ,सलाम, साजिद खान, कलाम मियां ,जितेंद्र प्रजापति, राजा अंसारी ,यासीन, रामवृक्ष साहू ,जगदेव ऊराव दिलीप कुमार सिंह ,मोहम्मद हलीम, कृष्णा मिस्त्री विनोद यादव शमशाद खान रंजीत डे, महताब आलम रोहित उराव ,उमा चरण प्रजापति एवं सामाजिक विचार मंच के संयोजक संजय विश्वकर्मा, सागर वर्मा, सतेंद्र शर्मा, संदीप भगत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post