सिमरिया : थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव के समीप गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई ।वही उसकी पत्नी घायल हो गई है। घटना के संबंध में बताया गया की टंडवा थाना क्षेत्र के हेसातु गांव निवासी राजेश कुमार प्रजापति अपने पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव से चतरा जा रहे था। अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई जिसके कारण यह घटना घटी । ग्रामीणों की मदद से दोनों को सिमरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया ।वही समाचार लिखे जाने तक पत्नी का इलाज सिमरिया के अस्पताल में जारी है।
बबलू खान की रिपोर्ट