Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

दुधकुंडी में हाथी ने 2 बीघा सब्जी की खेती को रोद कर किया नष्ट किसान चिंतित 

चाकुलिया:- पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड में पिछले कई महीनों से जंगली हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन हाथियों की दस्तक न केवल परेशानी के सबब बने हुए हैं, बल्कि किसानों की फसल काे भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जंगली हाथी सबसे ज्यादा सब्जी और धान की फसल को बर्बाद करते हैं। हालांकि वन विभाग द्वारा जंगली हाथियों को भगाने का प्रयास जारी है। बुधवार की रात भी चाकुलिया वन क्षेत्र एवं बहरागोड़ा प्रखंड के खेडुआ पंचायत के दुधकुंडी टोला में झुंड से बिछड़ कर एक जंगली हाथी किसानों के सब्जी की खेतों में जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान किसानों के खेत में लगे सब्जी की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन को दी उसके बाद वन कर्मी अभिलाष कुमार, दीपक महतो क्यूआरटी टीम के साथ पहुंच कर मशाल जलाकर और पटाखे फोड़ कर काफी मशक्कत के बाद जंगली हाथी को बंगाल की ओर जंगल में खदेड़ दिया।

इन किसानों का फसल हाथियों ने किया है नष्ट

जंगली हाथी ने दुधकुंडी टोला के राजेश सिंह, सुकुमार सिंह, अनिल साव, फनी साव, रांगा सिंह किसान के लगभग दो बीघा खेत में लगे आलू, खीरा और लौकी की सब्जी को बर्बाद कर दिया।

 क्या कहते वन विभाग के अधिकारी

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों के फ़सल हाथियों के झुंड ने नुकसान किया है । जिन किसानों को जो क्षति हाथियो ने किया है, उसकी भरपाई सरकारी प्रावधान के अनुरूप की जाएगी।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post