घाटशिला:- अनुमंडल कार्यालय के समीप जिला खनन पदाधिकारी माे नदीम सफी एवं खान निरीक्षक राहुल कुमार ने पांच ओवर लाेड बालू लदा हाइवा जब्त किया है। जप्त किए गए सभी हाईवा को थाना में लगा दिया है जिसे दो श्यामसुंदरपुर थाने में एवं तीन घाटशिला थाना रखें गया है । इधर घाटशिला थाना प्रभारी इंद्रदेव राम ने हाईवा के संबंध में पुछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि खनन विभाग द्वारा हाईवा को जब्त कर थाना काे साैंपे गए तीनाें वाहन काे ओवर लाेड बालू ले जाते पकड़ा गया है। मामले में खनन विभाग द्वारा ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जानकारी हो कि प. बंगाल से जमशेदपुर की ओर प्रतिदिन सैकड़ों ओवर लोड बालू लाद हाइवा वाहन गुजरते हैं।
घाटशिला कमलेश सिंह